Bank GK Question In Hindi: बैंक सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

Bank GK Related Question In Hindi: हर प्रतोयोगिता परीक्षा जैसे IBPS PO, IBPS क्लर्क, SBI क्लर्क, IBPS SO, SBI ऑफिस असिस्टें में बैंकिंग से जुड़े बैंक सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर जरूर पूछे जाते है. इसलिए आज हम आपको अपने इस लेख में Bank GK Question In Hindi को लेकर आए है.

अगर आप किसी भी कम्पटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो आपको हमारे इस आर्टिकल में नीचे दिए गए Bank GK Question को जरूर पढ़ना चाहिए। यह आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकते है –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Table of Contents

Bank GK Question In Hindi

प्रिय छात्रों किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए हर सब्जेक्ट पर अच्छी पकड़ बनानी पड़ती है. जैसे की जब हम किसी कम्पटीशन परीक्षा की बात करते है तो लगभग हर कम्पटीशन एग्जाम में बैंक सामान्य ज्ञान प्रश्न जरूर पूछे जाते है तो हर छात्र को बैंक के प्रश्नो पर अपनी अच्छी पकड़ बनानी होगी।

Bank GK Question In Hindi

इसलिए छात्रों की कम्पटीशन परीक्षा जैसे UPSC, JEE, SSC, GATE, IBPS, GRE की तैयारी के लिए हमने अपने इस लेख में Bank GK Question In Hindi को शेयर किया है। अगर आप भी किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आपको नीचे दिए गए प्रश्न और उत्तर जो जरूर पढ़ना चाहिए।

Bank GK Question Related FAQ In Hindi

भारत में कितने सार्वजनिक संस्था बैंक हैं?

(A) 27
(B) 29
(C) 25
(D) अन्य
उत्तर-(A) 27

बैंक प्रदान करती हैं?

(A) केन्द्रीय सेवाएँ
(B) प्रत्यक्ष सेवाएँ
(C) वित्तीय सेवाएँ
(D) अन्य
उत्तर -(C) वित्तीय सेवाएँ

भारतीय रिज़र्व बैंक कब स्थापित हुआ?

(A) 1 April 1935
(B) 25 March 1947
(C) 17 December 1937
(D) अन्य
उत्तर -(A) 1 April 1935

भारतीय रिज़र्व बैंक का मुख्यालय कहाँ हैं?

(A) नागपुर
(B) दिल्ली
(C) मुंबई
(D) भोपाल
उत्तर -(C) मुंबई

भारतीय रिज़र्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?

(A) 2 September 1950
(B) 19 March 1947
(C) 1 January 1949
(D) 26 January 1950
उत्तर -(C) 1 January 1949

भारतीय रिज़र्व बैंक का बैंक दर कितना हैं?

(A) 6 %
(B) 7.75 %
(C) 7 %
(D) 5 %
उत्तर -(B) 7.75 %

भारतीय महिला बैंक का स्थापना कब हुआ?

(A) 19 November 2013
(B) 15 August 2014
(C) 26 January 2013
(D) अन्य
उत्तर -(A) 19 November 2013

भारतीय स्टेट बैंक का स्थापना कब हुआ था?

(A) 1 April 1935
(B) 1 January 1949
(C) 17 December 1951
(D) July 1, 1955
उत्तर -(D) July 1, 1955

भारत का सबसे पहला बैंक है?

(A) भारतीय रिज़र्व बैंक
(B) बैंक ऑफ़ हिन्दुस्तानी
(C) भारतीय स्टेट बैंक
(D) आन्ध्रा बैंक
उत्तर -(B) बैंक ऑफ़ हिन्दुस्तानी

बैंक ऑफ़ हिन्दुस्तानी बैंक का स्थापना कब हुआ था?

(A) 1805
(B) 1915
(C) 1770
(D) 1750
उत्तर -(C) 1770

भारत में केन्द्रीय बैंक व्य्वसाय कार्य किस बैंक द्वारा प्रस्तुत किया जाता है?

(A) भारतीय रिज़र्व बैंक
(B) भारतीय स्टेट बैंक
(C) यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
(D) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
उत्तर -(A) भारतीय रिज़र्व बैंक

विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ है?

(A) वाशिंगटन डी. सी. में
(B) जेनेवा में
(C) हेग में
(D) पेरिस में
उत्तर -(A) वाशिंगटन डी. सी. में

‘वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट’ निम्नलिखित में से किस संस्था का प्रकाशन है?

(A) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राकोष
(B) विश्व व्यापर संगठन
(C) विश्व बैंक
(D) अंकटाड
उत्तर -(C) विश्व बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक निम्नलिखित में से किस दर का निर्धारण नहीं करता है?

(A) बैंक दर
(B) रिवर्स रेपो दर
(C) आयकर दर
(D) रेपो दर
उत्तर -(C) आयकर दर

भारत निम्नलिखित में से किस राष्ट्र समूह का सदस्य है?

(A) OPEC
(B) NATO
(C) BRICS
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(C) BRICS

भारत द्वारा विकसित मिसाइल का नाम निम्नलिखित में से क्या है?

(A) ध्रुव
(B) विवियन
(C) त्रिशूल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(C) त्रिशूल

बैंकिंग जगत् में प्रयुक्त KYC का पूर्ण रूप क्या है?

(A) Keep Your Credibility
(B) Know Your Credibility
(C) Keep Your Customer
(D) Know Your Customer
उत्तर -(D) Know Your Customer

जापान की कौन-सी मुद्रा करेंसी है?

(A) यूआन
(B) यूरो
(C) येन
(D) डॉलर
उत्तर -(C) येन

विदेशी मुद्रा सम्बन्धी कार्य किस बैंक का है?

(A) अपतटीय बैंकिंग का
(B) भारतीय स्टेट बैंक का
(C) व्यापारिक बैंक का
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(A) अपतटीय बैंकिंग का

देश की सरकार एंव केन्द्रीय बैंक द्वारा जारी नोट व सिक्के कौन-सी मुद्रा होती हैं?

(A) वैध मुद्रा
(B) सन्निकट मुद्रा
(C) वैधानिक मुद्रा
(D) स्वीकार्य मुद्रा
उत्तर -(A) वैध मुद्रा

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का विश्व में कौन-सा स्थान है?

(A) 12वॉं
(B) 13वॉं
(C) 11वॉं
(D) 10वॉं
उत्तर -(C) 11वॉं

मुम्बई स्टॉक एक्सचेन्ज को कब मान्यता मिली ?

(A) 25 दिसम्बर. 1965 को
(B) 22 मई, 1950 को
(C) 13 अगस्त, 1957 को
(D) 12 जुलाई, 1960 को
उत्तर -(C) 13 अगस्त, 1957 को

भारतीय रुपये के नोट पर कितनी भाषाओं में नोट के मुल्य का उल्लेख होता हैं?

(A) 17 भाषाओं में
(B) 16 भाषाओं में
(C) 15 भाषाओं में
(D) 14 भाषाओं में
उत्तर -(C) 15 भाषाओं में

वह ऋणपत्र जिसके धन वापसी की समय सीमा निश्चित हो उसे कहॉं जाता हैं?

(A) शोधनीय ऋणपत्र
(B) अशोधनीय ऋणपत्र
(C) परिवर्तनीय ऋणपत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(A) शोधनीय ऋणपत्र

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की स्थापना कब हुई थी?

(A) 20 मार्च, 1960 में
(B) 16 सितम्बर, 1954 में
(C) 3 फरवरी, 1958 में
(D) 19 जनवरी, 1956 में
उत्तर -(D) 19 जनवरी, 1956 में

पहला बायोमीट्रिक एटीएम किस बैंक ने स्थापित किया?

(A) भारतीय स्टेट बैंक ने
(B) पंजाब नेशनल बैंक ने
(C) यूनियन बैंक ने
(D) देना बैंक ने
उत्तर -(B) पंजाब नेशनल बैंक ने

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मुख्य कार्यालय कहां पर हैं?

(A) जयपुर
(B) नई दिल्ली
(C) मुम्बई
(D) अहमदाबाद
उत्तर -(C) मुम्बई

सावधि और आवर्ती जमाएँ?

(A) प्रतिदेय नहीं है
(B) सम्मत अवधि के बाद प्रतिदेय हैं
(C) जमाकर्ताओं की मृत्यु के बाद प्रतिदेय है
(D) माँग पर प्रतिदेय हैं
उत्तर – (A) प्रतिदेय नहीं है

किस बैंक को 2016 के लिए सर्वश्रेष्ठ लघु बैंक घोषित किया गया है?

(A) देना बैंक
(B) यस बैंक
(C) करूर वैश्य बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(C) करूर वैश्य बैंक

हमारे देश में मुद्रास्फीति के नियंत्रण के लिए भारतीय रिजर्व बैंक निम्नलिखित में से क्या उपाय करता ह?

(A) रेपोरिवर्स रेपो दर बढ़ाना
(B) CRR में वृद्धि
(C) SLR में वृद्धि
(D) मुद्रा आपूर्ति संकुचन
उत्तर -(A) रेपोरिवर्स रेपो दर बढ़ाना

बचत बैंक पर देय ब्याज ?

(A) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विनियमित नहीं है
(B) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विनियमित है
(C) केन्द्र सरकार द्वारा विनियमित है
(D) राज्य सरकारों द्वारा विनियमित है
उत्तर -(B) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विनियमित है

निम्नलिखित में से किस कार्ड से बैंक को उच्च ऋण जोखिम ह?

(A) ATM कार्ड
(B) क्रेडिट कार्ड
(C) डेबिट कार्ड
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर -(B) क्रेडिट कार्ड

निम्नलिखित में से कौन–सा एक क्रेडिट कार्ड एसोसिएशन है?

(A) इंडिया कार्ड
(B) सिटी बैंक कार्डस
(C) SBI कार्ड
(D) मास्टर कार्ड
उत्तर -(D) मास्टर कार्ड

पेटीएम ने किस नाम से अपना क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है?

(A) पेटीएम डिजिटल कार्ड
(B) पेटीएम फर्स्ट कार्ड
(C) पेटीएम ग्रीन कार्ड
(D) पेटीएम पेमेंट बैंक
उत्तर -(B) पेटीएम फर्स्ट कार्ड

वित्त मंत्रालय ने पीएफ पर मिलने वाले ब्याज दर को बढाकर अब कितना कर दिया है?

(A) 8.60%
(B) 8.65%
(C) 8.70%
(D) 8.75%
उत्तर -(B) 8.65%

विश्व बैंक के 13वें अध्यक्ष के रूप में किन्हें चुना गया है?

(A) जिम योंग किम
(B) केविन पिटरसन
(C) डेविड माल्पास
(D) डेविड टकर्ड
उत्तर -(C) डेविड माल्पास

आरबीआई ने वित्त वर्ष 2019-20 में भारत की विकास दर कितने % रहने का अनुमान लगाया है?

(A) 7.0%
(B) 7.2%
(C) 7.4%
(D) 7.6%
उत्तर -(B) 7.2%

आरबीआई ने रेपो रेट 6.25% से घटाकर कितना कर दिया है?

(A) 5.50%
(B) 5.85%
(C) 6%
(D) 7%
उत्तर -(C) 6%

एक्सिस बैंक के नए अध्यक्ष के रूप में किन्हें नियुक्त किया गया है?

(A) राकेश मखीजा
(B) दिनेश आहूजा
(C) सुरेन्द्र सिंह
(D) सुनील अरोड़ा
उत्तर -(A) राकेश मखीजा

बैंक ऑफ बड़ौदा का चेयरमैन किन्हें बनाया गया है?

(A) हसमुख अढिया
(B) राम शरण सिंह
(C) क्रिशन वेणुगोपाल
(D) वीरेंद्र अहलावत
उत्तर -(A) हसमुख अढिया

रिजर्व बैंक ने केवाईसी नियमों का पालन करने के लिए ई-वॉलेट कंपनियों को कितना समय और दिया है?

(A) 1 महीना
(B) 6 महीने
(C) 3 महीने
(D) 9 महीने
उत्तर -(B) 6 महीने

देश का पहला डुओ कार्ड किस बैंक ने लॉन्च किया है?

(A) देना बैंक
(B) इलाहबाद बैंक
(C) पीएनबी बैंक
(D) इंडसइंड बैंक
उत्तर -(D) इंडसइंड बैंक

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक को कब लांच किया गया?

(A) 1 अक्टूबर
(B) 1 सितम्बर
(C) 1 दिसम्बर
(D) 1 नवम्बर
उत्तर -(B) 1 सितम्बर

भारतीय स्टेट बैंक का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 1 अप्रैल
(B) 1 जुलाई
(C) 1 सितम्बर
(D) 1 अगस्त
उत्तर -(B) 1 जुलाई

देना बैंक का किस बैंक में विलय हुआ है?

(A) बैंक ऑफ़ बड़ौदा
(B) इंडियन बैंक
(C) केनरा बैंक
(D) बैंक ऑफ़ इंडिया
उत्तर -(A) बैंक ऑफ़ बड़ौदा

एगमार्क एक्ट भारत में कब लागू किया गया?

(A) 1937
(B) 1952
(C) 1947
(D) 1965
उत्तर -(A) 1937

200 रू. के नोट पर किसका चित्र अंकित हैं?

(A) हम्पी
(B) लाल किला
(C) रानी की वाव
(D) सांची का स्तूप
उत्तर -(D) सांची का स्तूप

मुद्रा स्फीति से लाभान्वित होता है?

(A) ऋणदाता
(B) पेंशन प्राप्तकर्ता
(C) ऋणि
(D) बचतकर्ता
उत्तर -(C) ऋणि

मुद्रा आपूर्ति की सर्वाधिक तरल माप है?

(A) M₃
(B) M₁
(C) M₄
(D) M₂
उत्तर -(B) M₁

भारतीय लधु उद्योग विकास बैंक का मुख्यालय स्थित है ?

(A) मुंबई में
(B) लखनऊ में
(C) चेन्नई में
(D) अदमदाबाद में
उत्तर -(B) लखनऊ में

देश में कुल कितने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कार्यरत है?

(A) 63
(B) 64
(C) 201
(D) 145
उत्तर -(B) 64

सबसे अधिक “सोने के सिक्के” दिए गए कौन से “काल में” जारी किए गए थे?

(A) हर्षवर्धन के काल में
(B) कुषाण काल में
(C) गुप्त काल में
(D) मौर्य काल में
उत्तर -(C) गुप्त काल में

भारत का पहला ‘ग्रीन कार लोन’ किस बैंक ने लांच किया है?

(A) भारतीय स्टेट बैंक
(B) केनरा बैंक
(C) बैंक ऑफ़ बड़ोदा
(D) पंजाब नेशनल बैंक
उत्तर -(A) भारतीय स्टेट बैंक

Also Read –

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको अपने इस आर्टिकल में Bank GK Question In Hindi: बैंक सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर को शेयर किया है. जो की आपकी बेसिक जानकारी के साथ – साथ आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकते है. हम आशा करते है की आपको इस लेख में दिए गए Bank GK Question उपयोगी रहे होंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

मुकेश चंद्रा ने बीटेक आईटी से 2020 इंजीनिरिंग की है। मै पिछले 7 साल से ब्लॉगिंग के क्षेत्र में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूँ, मुझे लेखन के क्षेत्र में 7 वर्षों का अनुभव है। अपने अनुभव के अनुसार में helpersir.com पर प्रकाशित किये जानें वाले सभी लेखों का निरिक्षण और विषयों का विश्लेषण करने का कार्य करता हूँ।