Bollywood GK In Hindi: फिल्म जगत से जुड़े प्रश्न उत्तर

Bollywood GK In Hindi: जब हम किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे होते है तो सामान्य ज्ञान हर परीक्षा की तैयारी के लिए काफी महत्वपूर्ण होते है. सामान्य ज्ञान प्रश्नो के बारे में बात करते है तो हर प्रतियोगिता परीक्षा में फिल्म जगत से जुड़े प्रश्न उत्तर जरूर आते है.

इसलिए आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में Bollywood GK In Hindi को लेकर आये है. तो अगर आप रेलवे, एसएससी, बैंकिंग जैसी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आपको हमारे इस आर्टिकल में नीचे दिए गए Bollywood GK In Hindi: फिल्म जगत से जुड़े प्रश्न उत्तर को जरूर पढ़ना चाहिए। तो आइये जानते है –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Table of Contents

Bollywood GK In Hindi

चाहे किसी कम्पटीशन परीक्षा की बात हो या फिर किसी परीक्षा इंटरव्यू की बात हो सभी में bollywood gk questions Hindi के बारे में जरूर पूछा जाता है, इसलिए आज इस लेख में हमने उन छात्रों के लिए bollywood quiz with answers को साझा किया है जो कम्पटीशन परीक्षा (competition exam) की तैयारी कर रहे है. नीचे लेख में दिए गए प्रश्न उत्तर से तैयारी करके छात्र bollywood general question answers पर अच्छी पकड़ बना सकते है। तो आइये जानते है –

Bollywood GK In Hindi

Bollywood Related GK FAQ In Hindi

प्रथम मौलिक फिल्म बनाने वाले व्यक्ति कौन थे?

(A) जे. एफ. मदन
(B) आर्देशिर ईरानी
(C) दादा साहब फाल्के
(D) आर. जी टोर्नी
उत्तर -(C) दादा साहब फाल्के

प्रथम रंगीन फिल्म के निर्माता कौन थे?

(A) आर्देशिर ईरानी
(B) जे. एफ. मदन
(C) सुचेत सिंह
(D) धीरेन गांगुली
उत्तर -(B) जे. एफ. मदन

भारतीय रजत-पट पर दोहरी भूमिका निभाने वाली प्रथम महिला कलाकार का नाम क्या था?

(A) कुसुम कुमारी
(B) मन्दाकिनी
(C) फातिमा बेगम
(D) जुबैदा
उत्तर -(D) जुबैदा

सबसे पहले सवाक फिल्म किसने बनाई?

(A) ह्वी शांताराम
(B) आर्देशिर ईरानी
(C) विमल रॉय
(D) प्रमथेश चंद्र बरुआ
उत्तर -(B) आर्देशिर ईरानी

सवाक हिंदी फिल्मों का प्रथम हास्य कलाकार किसे माना जाता है?

(A) गोप
(B) मास्टर मोहन
(C) दीक्षित
(D) चार्ली
उत्तर -(B) मास्टर मोहन

सबसे पहले कोई हिंदी गाना किसकी आवाज में रिकॉर्ड किया गया था?

(A) वजीर मोहम्मद खान
(B) के. सी. डे
(C) मोती लाल
(D) कुंदन लाल सहगल
उत्तर -(A) वजीर मोहम्मद खान

डबल रोल करने वाले प्रथम कलाकार का नाम क्या है?

(A) पी. जयराज
(B) अण्णा सालुंके
(C) पृथ्वीराज कपूर
(D) बलराज साहनी
उत्तर -(B) अण्णा सालुंके

बोलती फिल्मों की प्रथम नायिका कौन थी?

(A) जुबैदा
(B) जेबुन्निसा
(C) जमुना देवी
(D) जददन बाई
उत्तर -(A) जुबैदा

प्रथम महिला निर्देशक कौन थी?

(A) सई परांजपे
(B) फातिमा बेगम
(C) भानु अथैया
(D) मीरा नायर
उत्तर -(B) फातिमा बेगम

प्रथम महिला कैमरामैन का नाम क्या था?

(A) रेणु सलूजा
(B) आशा दत्त
(C) हनी ईरानी
(D) अचल नागर
उत्तर -(B) आशा दत्त

अपनी संतान को फ़िल्मी दुनिया में लानेवाले प्रथम व्यक्ति कौन थे?

(A) देविका रानी
(B) ह्वीं शांताराम
(C) दादा साहब फाल्के
(D) जड्न बाई
उत्तर -(C) दादा साहब फाल्के

सिनेमा स्कोप फिल्म बनानेवाले प्रथम गुरुदत्त थे, उन्होंने ऐसी कौन सी फिल्म बनाई थी?

(A) व्यासा
(B) कागज के फूल
(C) बाजी
(D) साहब, बीवी और गुलाम
उत्तर -(B) कागज के फूल

प्रयोगात्मक फ़िल्में बनाने वाला प्रथम व्यक्ति किसे माना जाता है?

(A) राज कपूर
(B) मनमोहन देसाई
(C) देवानंद
(D) कमल हासन
उत्तर -(D) कमल हासन

फिल्म उद्योग के प्रथम प्रोडक्शन एक प्रसिद्ध अभिनेता थे, उसका नाम क्या था?

(A) जानकीदास
(B) गुरुदद्त
(C) अशोक कुमार
(D) श्याम
उत्तर -(A) जानकीदास

प्रथम संगीतकार-जोड़ी किसे माना जाता है?

(A) हुस्नलाल -भगतराम
(B) कल्याणजी-वीरजी शाह
(C) शंकर-जयकिशन
(D) कल्याणजी-आनंदजी
उत्तर -(A) हुस्नलाल -भगतराम

फाल्के पुरस्कार पाने वाली प्रथम फ़िल्मी हस्ती कौन थी?

(A) लीला चिटनीस
(B) शांता आप्टे
(C) देविका रानी
(D) शोभना समर्थ
उत्तर -(C) देविका रानी

संवाद बोलने वाले प्रथम अभिनेता होने का गौरव किसे मिला है?

(A) मास्टर विट्ठल
(B) कुंदन लाल सहगल
(C) पृथ्वी राज कपूर
(D) राज कपूर
उत्तर -(A) मास्टर विट्ठल

‘पद्मश्री’ पाने वाली प्रथम अभिनेत्री कौन थी?

(A) मीना कुमारी
(B) मधुबाला
(C) गीता दत्त
(D) नरगिस दत्त
उत्तर -(D) नरगिस दत्त

सबसे पहले किस अभिनेत्री ने एक फिल्म में नग्न दृश्य दिया है ?

(A) कानन देवी
(B) जुबैदा
(C) सकीना
(D) लीला चिटनस
उत्तर -(C) सकीना

मिस इंडिया का खिताब पाने वाली प्रथम अभिनेत्री कौन थी?

(A) मधुबाला
(B) नूतन
(C) पूनम ढिल्लों
(D) नफीसा अली
उत्तर -(B) नूतन

विदेश में शूट की गई प्रथम फिल्म कौन सी थी?

(A) लव इन पेरिस
(B) वक्त
(C) नीलकमल
(D) नाग
उत्तर -(D) नाग

प्रथम रहस्य-प्रधान फिल्म कौन सी थी?

(A) दो गज जमीन के नीचे
(B) महल
(C) कोहरा
(D) ताजमहल
उत्तर – (B) महल

वेश्या-जीवन पर बनाई गई प्रथम फिल्म कौन सी थी?

(A) आदमी
(B) अछूत कन्या
(C) अन्याय
(D) औरत
उत्तर -(A) आदमी

विश्वयुद्ध पर बनाई गई प्रथम फिल्म कौन सी थी?

(A) शहनाई
(B) एक ही रास्ता
(C) हकीकत
(D) यादें
उत्तर – (B) एक ही रास्ता

नग्न दृश्य के फ़िल्मांकन वाली प्रथम फिल्म कौन-सी थी?

(A) सती सावित्री
(B) सती अनुसूइया
(C) उदयकाल
(D) सावित्री
उत्तर -(B) सती अनुसूइया

देश की प्रथम मौलिक स्वदेशी फिल्म कौन सी थी?

(A) भीष्म-प्रतिज्ञा
(B) पुंडालिक
(C) राजा हरिश्चंद्र
(D) काला नाग
उत्तर -(C) राजा हरिश्चंद्र

सेंसर बोर्ड का प्रमाण-पत्र पहली बार किस फिल्म को मिला था?

(A) कृष्ण-जन्म
(B) सैरंघ्री
(C) अछूत कन्या
(D) पुंडालिक
उत्तर -(B) सैरंघ्री

पहली टेक्नीकलर फील कौन सी है?

(A) आलमआरा
(B) किस्मत
(C) कागज़ के फूल
(D) झाँसी की रानी
उत्तर -(D) झाँसी की रानी

किस फिल्म को प्रथम कॉमेडी फिल्म माना जाता है?

(A) पड़ोसन
(B) कुंआरा बाप
(C) विक्टोरिया नं. 203
(D) चारचक्रम
उत्तर -(D) चारचक्रम

अमिताभ बच्चन की ससुराल किस प्रदेश में है?

(A) उत्तरांचल
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) प. बंगाल
उत्तर -(D) प. बंगाल

पहला सुपरस्टार किसे माना जाता है?

(A) राजकपूर
(B) राजेश खन्ना
(C) शाहरुख खान
(D) अमिताभ बच्चन
उत्तर -(B) राजेश खन्ना

देश के किसी सिनेमाघर में सबसे लंबे समय तक कौन सी फिल्म चली है?

(A) जय संतोषी मां
(B) दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे
(C) मैंने प्यार किया
(D) शोले
उत्तर -(B) दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे

इनमें से कौन फ़िल्मी पत्रिका नहीं रही है?

(A) चित्रलेखा
(B) माधुरी
(C) सारिका
(D) युगछाया
उत्तर -(C) सारिका

इनमें से कौन प्रमुख फिल्म पत्रकार नहीं रहे है?

(A) संपतलाल पुरोहित
(B) प्रभाष जोशी
(C) अरविन्द कुमार
(D) बच्चन श्रीवास्तव
उत्तर -(B) प्रभाष जोशी

पहली गतिविहीन फिल्म कौन सी थी?

(A) नौजवान
(B) अँधा युद्ध
(C) आँखें
(D) हकीकत
उत्तर -(A) नौजवान

पहली बार पूरे देश में कौन सी फिल्म सुपरहिट हुई थी?

(A) देवदास
(B) देवदास दूसरी
(C) मदर इण्डिया
(D) शोले
उत्तर -(A) देवदास

सन् 1886 में लघु फिल्मों का प्रदर्शन कहाँ किया गया था?

(A) ताज होटल (मुम्बई)
(B) ताज होटल (कोलकत्ता)
(C) मौर्य शेरेटन
(D) वाटसन होटल
उत्तर -(D) वाटसन होटल

सन् में कितनी मूक लघु फ़िल्में प्रदर्शित की गई थी?

(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7
उत्तर -(C) 6

किस वस्तु के विज्ञापन में प्रथम बार किसी अभिनेत्री ने मॉडलिंग की थी?

(A) साबुन
(B) डालडा
(C) टेलीविजन
(D) प्रेशर कुकर
उत्तर -(A) साबुन

प्रथम बोलती फिल्म कौन थी?

(A) दिल्ली दरबार
(B) सैरंध्री
(C) आलमआरा
(D) कालियामर्दन
उत्तर -(C) आलमआरा

तिहरी भूमिका निभाने वाली पहली अभिनेत्री कौन सी थी?

(A) सुलोचना
(B) गौहर मामजी बाला
(C) मधुबाला
(D) कानन देवी
उत्तर -(B) गौहर मामजी बाला

प्रथम नृत्य-प्रधान श्वेत-श्याम फिल्म कौन सी थी?

(A) झनक-झनक पायल बाजे
(B) पाकीजा
(C) कल्पना
(D) अनारकली
उत्तर -(C) कल्पना

प्रथम नृत्य-प्रधान रंगीन फिल्म कौन सी थी?

(A) पाकीजा
(B) झनक-झनक पायल बाजे
(C) साकी
(D) उमराव जान
उत्तर -(B) झनक-झनक पायल बाजे

डाकू जीवन पर बनाई गई प्रथम फिल्म कौन सी थी?

(A) शमशीर
(B) एक ही रास्ता
(C) मेरा गावं मेरा देश
(D) रेशमा और शेरा
उत्तर -(A) शमशीर

देश में बनी प्रथम श्वेत-श्याम सिनेमास्कोप फिल्म कौन सी थी?

(A) कागज़ के फूल
(B) अनारकली
(C) तानसेन
(D) जोगन
उत्तर -(A) कागज़ के फूल

प्रथम गतिविहीन फिल्म कौन सी थी?

(A) इंद्रसभा
(B) नौजवान
(C) जुगनू
(D) आलमआरा
उत्तर -(B) नौजवान

प्रथम थ्री-डी प्लस फिल्म कौन सी है?

(A) छोटा चेतन
(B) राजू चाचा
(C) छोटा जादूगर
(D) आबरा का डबरा
उत्तर -(D) आबरा का डबरा

देश में पूरी तरह रंगीन बनी प्रथम फिल्म कौन-सी थी?

(A) सैरंध्री
(B) राजा हरिश्चंद्र
(C) सती अनुसूइया
(D) कपाल कुंडला
उत्तर -(A) सैरंध्री

एक पात्र वाली प्रथम फिल्म कौन सी थी?

(A) बंदिश
(B) अंधा युद्ध
(C) बैराग
(D) यादें
उत्तर -(D) यादें

बिना मध्यांतर वाली प्रथम फिल्म कौन सी थी?

(A) इत्तेफाक
(B) संगम
(C) मदर इण्डिया
(D) मेरा नाम जोकर
उत्तर -(A) इत्तेफाक

युद्ध पर आधारित प्रथम फिल्म कौन सी थी?

(A) बॉर्डर
(B) हकीकत
(C) शहीद
(D) सरहद
उत्तर -(B) हकीकत

जादुई लालटेन का आविष्कार किस वर्ष किया गया था?

(A) सन् 1884-85
(B) सन् 1894-95
(C) सन् 1893-94
(D) सन् 1897-98
उत्तर -(B) सन् 1894-95

फ्लैशबैक का प्रचलन चौथे दशक में बनी किस फिल्म से शुरू हुआ?

(A) मुक्ति
(B) अमर ज्योति
(C) अमृतमंथन
(D) इंद्रसभा
उत्तर -(B) अमर ज्योति

मेट्रो ट्रेन में सबसे पहले किस फिल्म की शूटिंग की गई?

(A) बेवफा
(B) रणवीर
(C) खाकी
(D) दीवार
उत्तर -(A) बेवफा

किस फिल्म की शूटिंग के दौरान पहली बार क्लोज अप और ज़ूम शॉट का प्रयोग किया था?

(A) अमृतमंथन
(B) अनार कली
(C) अमर ज्योति
(D) आदमी
उत्तर -(A) अमृतमंथन

भारतीय सिनेमा में 25 सप्ताह चलकर पहली बार सिल्वर जुबली किस फिल्म ने मनाई थी?

(A) सत्य हरिश्चंद्र
(B) कपाल कुंडला
(C) आलमआरा
(D) शकुंतला
उत्तर -(B) कपाल कुंडला

पानी के अंदर फिल्माई गई प्रथम फिल्म का नाम क्या है?

(A) प्यासा
(B) जिस देश में गंगा बहती है
(C) संगम
(D) चन्द्रसेना
उत्तर -(D) चन्द्रसेना

ऑस्कर पुरस्कार के अंतिम चक्र में प्रथम बार कौन सी फिल्म पहुंची थी?

(A) मदर इंडिया
(B) शतरंज के खिलाड़ी
(C) सलाम बॉम्बे
(D) लगान
उत्तर -(A) मदर इंडिया

‘हटा सावन की घटा’, ‘कहो ना प्यार है.’ आदि गाने किसने गाए हैं?

(A) बाबुल सुप्रियो
(B) सोनू निगम
(C) विनोद कुमार राठौर
(D) लकी अली
उत्तर -(A) बाबुल सुप्रियो

किस गायक ने ‘सन्नाटा’, ‘बड़े दिलवाला’, ‘घुघरू’, ‘सुन मेरी लैला’ आदि फिल्मों में गाने तो गाए, मगर पहला बड़ा ब्रेक उसे ‘कयामत से कयामत तक’ से मिला?

(A) भूपेंद्र सिंह
(B) रूप कुमार राठौर
(C) उदित नारायण
(D) अनवर
उत्तर -(C) उदित नारायण

मूक फिल्मों के युग में इनमें से कौन सा शहर फिल्म निर्माण के केंद्र के रूप में नहीं उभरा था?

(A) बंबई
(B) दिल्ली
(C) मद्रास
(D) कलकत्ता
उत्तर -(B) दिल्ली

चेतन आनंद की किस फिल्म ने उन्हें अचानक बुलंदी पर पहुंचा दिया?

(A) आँधियाँ
(B) अफसर
(C) हकीकत
(D) टैक्सी ड्राइवर
उत्तर – (C) हकीकत

ये भी पढ़ें –

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको अपने इस आर्टिकल में Bollywood GK In Hindi फिल्म जगत से जुड़े प्रश्न उत्तर को शेयर किया है. जो की आपकी बेसिक जानकारी के साथ – साथ आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकते है. हम आशा करते है की आपको इस लेख में दिए गए Bollywood GK In Hindi उपयोगी रहे होंगे।

अगर हमारे इस आर्टिकल में दिए गए Bollywood GK In Hindi उपयोगी रहे है तो हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

मुकेश चंद्रा ने बीटेक आईटी से 2020 इंजीनिरिंग की है। मै पिछले 7 साल से ब्लॉगिंग के क्षेत्र में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूँ, मुझे लेखन के क्षेत्र में 7 वर्षों का अनुभव है। अपने अनुभव के अनुसार में helpersir.com पर प्रकाशित किये जानें वाले सभी लेखों का निरिक्षण और विषयों का विश्लेषण करने का कार्य करता हूँ।