Chemistry GK In Hindi: रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर

Chemistry GK In Hindi: रसायन विज्ञान यानी की केमस्ट्री (chemistry) काफी कठिन विषय मना जाता है. छात्रों के इसके सूत्र याद करना काफी मुश्किल होता है। लेकिन फिर भी छात्रों को केमस्ट्री के प्रश्न और सूत्र पता होना बेहद जरूरी होता है। Chemistry GK In Hindi बेशिक जानकारी के साथ – साथ परीक्षा में अच्छे अंक लाने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।

Chemistry GK In Hindi

इसलिए आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में Chemistry GK In Hindi रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर को लेकर आये है। जो आपकी परीक्षा की तैयारी के साथ – साथ आपकी बेसिक नॉलेज के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकते है. तो आइये जानते है –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Table of Contents

Chemistry GK In Hindi

रसायन विज्ञान ऐसा विषय जो छात्रों को शुरुआत से पढ़ाया जाता है और यह अंत तक शिक्षा अध्ययन के लिए काफी जरूरी होता है. कक्षा 10 कक्षा 12 से लेकर कम्पटीशन परीक्षाओं में काफी chemistry ke important gk questions in hindi पूछे जाते है। इसलिए अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आपको अपनी परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए important questions of chemistry In को जरूर पढ़ना चाहिए। जो की नीचे उपलब्ध है –

Chemistry GK In Hindi रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर

Chemistry GK Relted FAQ In Hindi

भार का एस.आई मात्रक क्या है?

(A) न्यूटन
(B) ग्राम
(C) डाइन
(D) किलोग्राम
उत्तर -(A) न्यूटन

विद्युत आवेश का एस आई (SI) मात्रक क्या है ?

(A) वोल्ट
(B) केल्विन
(C) किलोग्राम
(D) कूलॉम
उत्तर -(D) कूलॉम

निम्न में कौन ऑक्सीकरण नहीं है ?

(A) अवक्षेपण
(B) भोजन का पचना
(C) श्वसन
(D) दहन
उत्तर -(A) अवक्षेपण

नमक के घोल में सिलवर नाइट्रेट का घोल डालने पर दही जैसे पदार्थ उत्पन्न होता है । यह कौन सी अभिक्रिया है?

(A) विस्थापन
(B) उदासीनीकरण
(C) संयोजन
(D) अवक्षेपण
उत्तर -(B) उदासीनीकरण

किसी रासायनिक अभिक्रिया में आॅक्सीजन के अनुपात का बढ़ना क्या कहलाता है?

(A) अपचयन अभिक्रिया
(B) उपचयन अभिक्रिया
(C) उष्माशोषी अभिक्रिया
(D) विस्थापन अभिक्रिया
उत्तर -(B) उपचयन अभिक्रिया

संक्षारण किस प्रकार की अभिक्रिया है?

(A) अपचयन अभिक्रिया
(B) अवक्षेपण अभिक्रिया
(C) उपचयन अभिक्रिया
(D) संयोजन अभिक्रिया
उत्तर -(C) उपचयन अभिक्रिया

निम्न में कौन सी अभिक्रियाओं के युग्म हमेशा साथ-साथ होते हैं?

(A) संयोजन और विघटन
(B) अवक्षेपण और विस्थापन
(C) उदासीनीकरण और विस्थापन
(D) ऑक्सीकरण और अवकरण
उत्तर -(C) उदासीनीकरण और विस्थापन

किसी अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थ क्या कहलाते हैं?

(A) प्रतिफल
(B) अवकारक
(C) अभिकारक
(D) ऑक्सीकारक
उत्तर -(C) अभिकारक

श्वसन किस प्रकार की अभिक्रिया है?

(A) उष्माक्षेपी अभिक्रिया
(B) संयोजन अभिक्रिया
(C) उपचयन-अपचयन अभिक्रिया
(D) द्विअपघटन अभिक्रिया
उत्तर -(A) उष्माक्षेपी अभिक्रिया

निम्न में कौन प्रबल अम्लीय हैं?

(A) pH = 7
(B) pH = 14
(C) pH = 0
(D) pH = 3
उत्तर -(C) pH = 0

हल्दी, लिटमस पत्र आदि किस प्रकार का सूचक है?

(A) संश्लेषित
(B) प्राकृतिक
(C) प्राकृतिक एंव संश्लेषित
(D) अन्य
उत्तर -(B) प्राकृतिक

साबुन द्वारा सफाई का काम अच्छी तरह होता है?

(A) कठोर जल में
(B) मृदु जल में
(C) दोनों प्रकार के जल में
(D) सभी कथन सत्य है
उत्तर -(B) मृदु जल में

तेल लगा कागज होता है?

(A) पारभाषक
(B) अपारदर्शक
(C) पारदर्शक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(B) अपारदर्शक

निम्नलिखित में कौन एक यौगिक है?

(A) अमोनिया
(B) अोजोन
(C) वायु
(D) पारा
उत्तर-(A) अमोनिया

गामा किरणों की खोज किसने की थी?

(A) रदरफोर्ड
(B) फैराडे
(C) चैडविक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A) रदरफोर्ड

β- किरणें किस प्रकार का आवेश वहन करता है?

(A) ऋणात्मक
(B) धनात्मक
(C) शून्य आवेश
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(A) ऋणात्मक

परमाणु शक्ति संयंत्र किस सिद्धांत पर काम करता है?

(A) तापीय दहन
(B) संलयन
(C) विखण्डन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(C) विखण्डन

कार्बन डेटिंग निम्न की आयु निर्धारण हेतु प्रयुक्त होती है?

(A) पौधे
(B) चट्टानें
(C) जीवाश्म
(D) ये सभी
उत्तर -(C) जीवाश्म

हीरे का खनिजीय बनावट क्या है?

(A) नाइट्रोजन
(B) कार्बन
(C) जस्ता
(D) ये सभी
उत्तर -(B) कार्बन

दियासलाई की नोक में क्या रहता है?

(A) लाल फॉस्फोरस
(B) श्वेत फॉस्फोरस
(C) फॉस्फोरस ट्राइक्लोराइड
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A) लाल फॉस्फोरस

हीलियम की खोज किसने की थी?

(A) शीले
(B) लोकेयर
(C) हेनरी केवेन्डिश
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(B) लोकेयर

सर्वाधिक यौगिक बनाने वाली अक्रिय गैस है?

(A) जीनॉन
(B) आर्गन
(C) हीलियम
(D) ऑक्सीजन
उत्तर -(A) जीनॉन

कठोर जल से कैल्शियम और मैग्नीशियम निकालने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?

(A) जल मृदुकरण
(B) फिल्टरेशन
(C) अवसादन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(B) फिल्टरेशन

निम्न में से कौन सीमेन्ट का मुख्य संघटक है?

(A) राख
(B) जिप्सम
(C) चूना पत्थर
(D) मटियार
उत्तर -(C) चूना पत्थर

सोडियम बाइकार्बोनेट का वाणिज्यिक नाम है?

(A) वाशिंग सोडा
(B) सोडा एश
(C) बेकिंग सोडा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C) बेकिंग सोडा

आधुनिक आवर्त नियम के प्रवर्तक हैं?

(A) मोसले
(B) एवोगाड्रो
(C) डाल्टन
(D) मेंडेलीफ
उत्तर -(A) मोसले

नीले लिटमस पत्र को लाल कर देता है?

(A) क्षार
(B) भस्म
(C) अम्ल
(D) लवण
उत्तर -(C) अम्ल

चूना-पत्थर का रासायनिक नाम है?

(A) कैल्सियम क्लोराइड
(B) कैल्सियम सल्फेट
(C) कैल्सियम ऑक्साइड
(D) कैल्सियम कार्बोनेट
उत्तर- (D) कैल्सियम कार्बोनेट

गैमेक्सीन है एक?

(A) कवकनाशक
(B) कीटाणुनाशक
(C) अपतृणनाशक
(D) पीड़कनाशक
उत्तर -(B) कीटाणुनाशक

सोने के आभूषण बनाते समय उसमें कौन-सी धातु मिलाई जाती है?

(A) प्लेटिनम
(B) एलुमिनियम
(C) ताँबा
(D) पारा
उत्तर -(C) ताँबा

मानव शरीर में तांबा धातु की मात्रा की वृद्धि होने से कौन-सी बीमारी होती है?

(A) सिडरोसिस
(B) विल्सन बीमारी
(C) घेघा
(D) रक्ताल्पता
उत्तर -(B) विल्सन बीमारी

तांबे का शत्रु तत्व है?

(A) कार्बन
(B) हाइड्रोजन
(C) नाइट्रोजन
(D) गंधक
उत्तर -(D) गंधक

जस्ता धातु का निष्कर्षण मुख्यतः किस अयस्क से किया जाता है?

(A) कैलेमाइन
(B) विलेमाइट
(C) जिंक ब्लैंड
(D) जिंकाइट
उत्तर -(C) जिंक ब्लैंड

नीला थोथा है?

(A) कॉपर सल्फेट
(B) सोडियम सल्फेट
(C) आयरन सल्फेट
(D) कैल्सियम सल्फेट
उत्तर -(A) कॉपर सल्फेट

धान का खैरा रोग किस तत्व की कमी के कारण होता है?

(A) कैल्सियम
(B) मैग्नीशियम
(C) जस्ता
(D) नाइट्रोजन
उत्तर -(C) जस्ता

प्रकाश-संश्लेषण में पौधों द्वारा निम्न में से कौन-सी गैस उपयोग की जाती है?

(A) क्लोरीन
(B) अमोनिया
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(C) कार्बन डाइऑक्साइड

रात्रि में पेड़ के नीचे सोना हानिकारक है, क्योंकि पेड़ छोड़ते हैं?

(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) ऑक्सीजन
(C) कार्बन मोनो ऑक्साइड
(D) कार्बन टेट्राक्लोराइड
उत्तर -(A) कार्बन डाइऑक्साइड

सोडा वाटर में प्रयुक्त गैस है?

(A) CO2
(B) SO2
(C) ऑक्सीजन
(D) अमोनिया
उत्तर -(A) CO2

मेसॉन के खोजकर्ता हैं?

(A) चैडविक
(B) थॉमसन
(C) युकावा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(C) युकावा

नाभिक से निकलने वाले विकिरणों से किसकी वेधन क्षमता सर्वाधिक होती है?

(A) गामा किरणों की
(B) बीटा किरणों की
(C) अल्फा किरणों की
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(A) गामा किरणों की

खाना बनाने में प्रयोग की जाने वाली गैस मुख्यतः है?

(A) इथेन
(B) मिथेन
(C) ब्यूटेन
(D) प्रोपेन
उत्तर -(B) मिथेन

सौर सेलों में प्रयुक्त होने वाले मुख्य पदार्थ कौन है?

(A) सिलिकॉन
(B) कार्बन
(C) सोडियम
(D) चाँदी
उत्तर -(A) सिलिकॉन

कृत्रिम हीरा के नाम से जाना जाता है?

(A) सिलिकॉन कार्बाइड
(B) सिलिकॉन टेट्राक्लोराइड
(C) सिलिकॉन सिलिकेट
(D) ये सभी
उत्तर -(A) सिलिकॉन कार्बाइड

हाइड्रोजन के रेडियोसक्रिय समस्थानिक को कहते हैं?

(A) रेडियम
(B) ड्यूटीरियम
(C) ट्राइटियम
(D) प्रोटियम
उत्तर -(C) ट्राइटियम

हाइड्रोजन को वायु में जलाने पर प्राप्त होता है?

(A) हाइड्रोजन क्लोराइड
(B) एल्कोहॉल
(C) जल
(D) ईथर
उत्तर -(C) जल

भार के अनुपात में जल में हाइड्रोजन व ऑक्सीजन का अनुपात होता है?

(A) 1:8
(B) 8:1
(C) 1:2
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(A) 1:8

क्वार्ट्ज किससे बनता है?

(A) कैल्सियम सल्फेट से
(B) सोडियम सिलिकेट से
(C) सोडियम हाइड्राइड से
(D) कैल्सियम सिलिकेट से
उत्तर -(D) कैल्सियम सिलिकेट से

भारी जल की खोज किसने की?

(A) रैमजे
(B) एच. यूरे
(C) रोन्टजन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(B) एच. यूरे

पौधे नाइट्रोजन किस रूप में ग्रहण करते हैं?

(A) अमोनिया के रूप में
(B) नाइट्रोजन के रूप में
(C) नाइट्रिक अम्ल के रूप में मुक्त
(D) नाइट्रेट्स के रूप में
उत्तर -(D) नाइट्रेट्स के रूप में

प्रकाश रसायनी धूम कोहरे बनने के समय निम्न में से कौन-सा गैस उत्पन्न होता है?

(A) नाइट्रोजन ऑक्साइड
(B) ओजोन
(C) हाइड्रोजन
(D) मिथेन
उत्तर -(A) नाइट्रोजन ऑक्साइड

रात को पेड़ के नीचे सोने की सलाह नहीं दी जाती, क्योंकि तब इससे?

(A) कार्बन मोनोक्साइड का मोचन होता है
(B) कम ऑक्सीजन का मोचन होता है
(C) अधिक ऑक्सीजन का मोचन होता है
(D) कार्बन डाइऑक्साइड का मोचन होता है
उत्तर -(A) कार्बन मोनोक्साइड का मोचन होता है

सागरीय खर-पतवार (Sea Weeds) किसका महत्वपूर्ण स्त्रोत ह?

(A) क्लोरीन
(B) लोहा
(C) आयोडीन
(D) ब्रोमीन
उत्तर -(C) आयोडीन

बायोगैस का मुख्य घटक है?

(A) ऑक्सीजन
(B) मेथिल एल्कोहॉल
(C) ऐसिटिक एसिड
(D) मीथेन
उत्तर -(D) मीथेन

अम्ल वर्षा में होता है?

(A) नाइट्रोजन ऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) हीलियम
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(A) (A) नाइट्रोजन ऑक्साइड

रासायनिक अभिक्रिया निम्न में से कौन-सी जानकारी देती है?

(A) ऊष्मा का उत्सर्जन
(B) ऊष्मा का अवशोषण
(C) यौगिक का प्रतीक एवं सूत्र
(D) उपयुक्त सभी
उत्तर -(C) यौगिक का प्रतीक एवं सूत्र

मधुमक्खी में पाया जाने वाला अम्ल है?

(A) फॉर्मिक अम्ल
(B) एसीटिक अम्ल
(C) कार्बोलिक अम्ल
(D) ऑक्सेलिक अम्ल
उत्तर -(A) फॉर्मिक अम्ल

क्षारक लाल लिटमस विलयन को परिवर्तित करता है?

(A) हरे में
(B) नील में
(C) रंगहीन में
(D) पीले में
उत्तर -(B) नील में

कपड़े धोने के लिए उपयोग किया जाता है?

(A) कार्बोनेट
(B) सल्फेट
(C) सल्फोनेट
(D) बाइकार्बोनेट
उत्तर -(A) कार्बोनेट

ये भी पढ़े –

दोस्तों आज हमने आपको अपने इस आर्टिकल में Chemistry GK In Hindi: रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर को शेयर किया है. जो की आपकी बेसिक जानकारी के साथ – साथ आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकते है. हम आशा करते है की आपको इस लेख में दिए गए Chemistry GK In Hindi उपयोगी रहे होंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

मुकेश चंद्रा ने बीटेक आईटी से 2020 इंजीनिरिंग की है। मै पिछले 7 साल से ब्लॉगिंग के क्षेत्र में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूँ, मुझे लेखन के क्षेत्र में 7 वर्षों का अनुभव है। अपने अनुभव के अनुसार में helpersir.com पर प्रकाशित किये जानें वाले सभी लेखों का निरिक्षण और विषयों का विश्लेषण करने का कार्य करता हूँ।