GK For Kids In Hindi: बच्चो के दिमाग शक्ति बढ़ाने के लिए प्रश्न

GK For Kids Related FAQ In Hindi: छोटे बच्चो को सामान्य ज्ञान की जानकारी लेना बहुत जरूरी होता है. सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न उत्तर न की उनके दिमाग की शक्ति के लिए महत्वपूर्ण होते है बल्कि उनके परीक्षाओ के लिए भी काफी महत्वपूर्ण होते है. इसलिए आज हमने अपने इस लेख में GK For Kids In Hindi: बच्चो के दिमाग शक्ति बढ़ाने के लिए प्रश्न को शेयर करने जा रहे है. तो आइये जानते है –

GK For Kids In Hindi

बच्चों के आगे की पढ़ाई में मजबूत करने के लिए उनके दिमाग को शुरू से ही मजबूत करना बेहद जरूरी होता है, जब बच्चे की मानसिकता शुरू से अच्छी होगी तो निश्चित ही वह आगे जाकर होनहार बच्चा साबित होगा। अगर आप अपने बच्चे को पड़े के क्षेत्र में मजबूत करना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए GK For Kids In Hindi का अध्ययन अपने बच्चों को जरूर कराना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
GK For Kids In Hindi

Table of Contents

बच्चो के दिमाग शक्ति बढ़ाने के लिए प्रश्न उत्तर

एक सप्ताह में कितने दिन होते है?

(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 10
उत्तर -(C) 7

एक वर्ष में कितने दिन होते हैं?

(A) 365
(B) 366
(C) 367
(D) 400
उत्तर -(A) 365

एक इंद्रधनुष में कितने रंग होते हैं?

(A) 6
(B) 4
(C) 7
(D) 10
उत्तर -(C) 7

किस जानवर को रेगिस्तान का जहाज के नाम से जाना जाता है?

(A) सियार
(B) लोमड़ी
(C) बाघ
(D) ऊँट
उत्तर -(D) ऊँट

आप उस व्यक्ति को क्या कहते हैं जो डाक घर से आपके घर पर एक पत्र लाता है?

(A) डाकिया
(B) पत्र पहुंचाने वाला
(C) पत्र पहुंचाने वाला
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(A) डाकिया

सबसे बड़ा दूध पिलानेवाला जानवर कौन सा है?

(A) उजला
(B) पिंक
(C) ब्लू व्हेल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(C) ब्लू व्हेल

हम बदबू को कैसे महसूस करते है?

(A) नाक से
(B) कान से
(C) मुँह से
(D) पेट से
उत्तर -(A) नाक से

सुअर कहाँ रहता है?

A) सुअरशाला
(B) शूकरशाला
(C) सुअर का घर
(D) पिंजरा
उत्तर -(B) शूकरशाला

शिशु मेंढक किसे कहा जाता है?

(A) मेंढक
(B) कीट
(C) टैडपोल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(C) टैडपोल

सूरज किस दिशा में उगता है?

(A) उत्तर
(B) पूरब
(C) पश्चिम
(D) दक्षिण
उत्तर -(B) पूरब

चार पैर वालों को क्या कहा जाता है?

(A) बैल
(B) चार पैरों वाला जानवर
(C) चौपाया
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(C) चौपाया

वर्ष के किस महीने में सबसे कम दिन होते हैं?

(A) फरवरी
(B) जून
(C) जनवरी
(D) अप्रैल
उत्तर – (A) फरवरी

सूर्य किस दिशा में बढ़ता है?

(A) पश्चिम
(B) पूर्व
(C) दक्षिण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(B) पूर्व

पौधे किस प्रकार की गैस को अवशोषित करते है?

(A) ऑक्सीजन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) गैस
(D) हवा
उत्तर -(B) कार्बन डाइऑक्साइड

अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला में कौन से स्वर है?

(A) ए, ई, ओ, औ यू
(B) ए, ई, आई, ओ, यो
(C) ए, ई, आई, ओ, यू
(D) ए, ई, आई, ओ, यः
उत्तर – (C) ए, ई, आई, ओ, यू

कितने प्राथमिक रंग है?

(A) तीन (लाल, पीला, नीला)
(B) तीन (लाल, पीला, हरा )
(C) तीन (लाल, पीला, काला)
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(A) तीन (लाल, पीला, नीला)

एक लीप वर्ष में फरवरी के महीने में कितने दिन होते हैं?

(A) 28 दिन
(B) 29 दिन
(C) 25 दिन
(D) 30 दिन
उत्तर -(B) 29 दिन

किस जानवर को जंगल का राजा कहा जाता है?

(A) शेर
(B) सियार
(C) बाघ
(D) भालू
उत्तर – शेर

किस जगह को दुनिया की छत के रूप में जाना जाता है?

(A) तिब्बत
(B) रोम
(C) आगरा
(D) पेरिस
उत्तर -(A) तिब्बत

कौन सा रंग शांति का प्रतीक है?

(A) सफेद
(B) लाल
(C) काला
(D) ग्रीन
उत्तर – सफ़ेद

भारत की राजधानी क्या है?

(A) पटना
(B) मुंबई
(C) नई दिल्ली
(D) कोलकत्ता
उत्तर – (C) नई दिल्ली

ट्रेन को रोकने के लिए किस रंग के झंडे का उपयोग होता है?

(A) नीला
(B) सफ़ेद
(C) हरा
(D) लाल
उत्तर -(D) लाल

बर्फ से बने घर को आप क्या कहते हैं?

A) इग्लू
(B) ठंड वाले घर
(C) गर्मी वाले घर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -A) इग्लू

भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे?

(A) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(B) अटल बिहारी वाजपेयी
(C) बहादुर शास्‍त्री
(D) मनमोहन सिंह लाल
उत्तर -(A) पंडित जवाहरलाल नेहरू

संसद (Parliament) कहाँ स्थित है?

(A) दिल्ली
(B) मुंबई
(C) चेन्नई
(D) कोलकाता
उत्तर -(A) दिल्ली

इनमें से सबसे सस्ता सामान कौन सा है ?

(A) टीवी
(B) कम्प्यूटर
(C) मोबाइल फोन
(D) रेडियो
उत्तर -(D) रेडियो

संदेश भेजने के लिए सबसे तेज़ संचार कौन सा है?

(A) ई-मेल
(B) टेलीग्राम
(C) पोस्टकार्ड
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(A) ई-मेल

इनमें से सबसे मज़बूत क्या है?

(A) लोहा
(B) कपास
(C) लकड़ी
(D) पत्थर
उत्तर -(A) लोहा

भारत में 50 सीसी से अधिक के वाहन चलाने की न्यूनतम उम्र क्या है?

(A) 14
(B) 18
(C) 19
(D) 20
उत्तर -(B) 18

एंबुलेंस का उपयोग होता है?

(A) पालतू पशुओं का परिवहन
(B) चिकित्सकीय आपातकाल
(C) सामान ढोने में
(D) यात्रा
उत्तर -(B) चिकित्सकीय आपातकाल

भारत का राष्ट्रीय त्योहार कौन सा है?

(A) रमज़ान
(B) क्रिसमस
(C) स्वतन्त्रता दिवस
(D) दशहरा
उत्तर -(C) स्वतन्त्रता दिवस

अंडे में क्या अधिक होता है?

(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) तेल
(C) विटामिन डी
(D) प्रोटीन
उत्तर -(D) प्रोटीन

स्वतन्त्रता दिवस पर भारत के प्रधानमंत्री कहाँ झंडा फहराते हैं?

(A) लाल किला
(B) उच्चतम न्यायालय
(C) संसद
(D) कश्मीर
उत्तर – (A) लाल किला

मोबाइल नंबर में कितने अंक होते हैं?

(A) 6 अंक
(B) 8 अंक
(C) 10 अंक
(D) 14 अंक
उत्तर -(C) 10 अंक

निम्न में भारत का राष्ट्रीय फूल कौन सा है?

(A) गेंदा
(B) कुमुद
(C) गुलाब
(D) कमल
उत्तर -(D) कमल

विश्व की आबादी में भारत का स्थान क्या है?

(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
उत्तर -(B) 2

निम्न में से भारत का राष्ट्रीय फूल क्या है?

(A) गुलाब
(B) गेंदा
(C) कमल
(D) कुमुद
उत्तर -(C) कमल

डॉक्टर निम्न से निपटता है?

(A) रोगी
(B) ड्राइवर
(C) छात्र
(D) निवेशक
उत्तरर – (A) रोगी

छोड़ी हुई साँस में कौन सी गैस मौजूद होती है?

(A) हाइड्रोजन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) नाइट्रोजन
(D) ऑक्सीजन
उत्तर -(B) कार्बन डाइऑक्साइड

Also Read

  1. Bank GK Question In Hindi: बैंक सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर
  2. Human Body GK Questions: मानव शरीर से सम्बंधित प्रश्न उत्तर
  3. Bollywood GK In Hindi: फिल्म जगत से जुड़े प्रश्न उत्तर
  4. GK Questions For Class 10th: कक्षा 10 के लिए जीके के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर

निष्कर्ष

मित्रो छोटे बच्चो के लिए सामान्य ज्ञान की जानकारी होना काफी महत्वपूर्ण होता है. इसलिए आज हमने अपने इस लेख में GK For Kids In Hindi: बच्चो के दिमाग शक्ति बढ़ाने के लिए प्रश्न को शेयर किया है. जो सभी छोटे बच्चो के लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकते है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

मुकेश चंद्रा ने बीटेक आईटी से 2020 इंजीनिरिंग की है। मै पिछले 7 साल से ब्लॉगिंग के क्षेत्र में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूँ, मुझे लेखन के क्षेत्र में 7 वर्षों का अनुभव है। अपने अनुभव के अनुसार में helpersir.com पर प्रकाशित किये जानें वाले सभी लेखों का निरिक्षण और विषयों का विश्लेषण करने का कार्य करता हूँ।