GK Questions For Class 10th: कक्षा 10 के लिए जीके के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर

GK Questions For Class 10th: किसी भी कक्षा का छात्र हो हर छात्र के लिए जीके के प्रश्न उत्तरो का ज्ञान होना बहुत जरूरी होता है. जब हम जीके विषय की बात करते है तो यह काफी अच्छा विषय होता है, क्योंकि इसका ज्ञान होने से छात्र अधिक जागरूक, व्यावहारिक और बेहतर हो जाता है। इसलिए आज इस लेख में हमने आपके लिए GK Questions For Class 10th को शेयर किया है।

अगर आप कक्षा 10 से जी जीके का अध्ययन मजबूत रखेंगे तो आगे का कैरियर बनाने में आपको काफी आसानी होगी। तो अगर आप अपने आगे की पढ़ाई को आसान और कैरियर को बेहतर बनाना चाहते है हमारे इस लेख में दिए गए कक्षा 10 के लिए जीके के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर (10th Class Related GK Questions In Hindi) को जरूर पढ़ना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Table of Contents

GK Questions For Class 10th

आमतौर पर छात्र अपने करियर का चुनाव कक्षा 10वीं में आने या फिर इसे पास करने के बाद करते है. जिस क्षेत्र में छात्र अपना आगे करियर बनाना चाहते है उसी के अनुसार वह कक्षा में 10 में सब्जेक्ट का चुनाव करते है और आगे की तैयारी करते है।

GK Questions For Class 10th कक्षा 10 के लिए जीके के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर

जैसे की जब छात्र 10 कक्षा में आता है तो शिक्षक के द्वारा छात्रों को न्यूज़ पेपर पढ़ने और दुनिया में घटित होने वाली घटनाओं के बारे में जानने के लिए जीके प्रश्न उत्तर पढ़ने की सलाह देते है. ताकि आगे जाकर अपनी पढाई को आसान बना सकें।

लेकिन अक्सर छात्रों को कक्षा 10 के लिए जीके प्रश्न उत्तर नहीं मिल पाते है। अगर आपके साथ ही भी यही समस्या है तो अब आपको बिलकुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि नीचे हमने आपकी तैयारी के लिए Hindi GK Questions For Class 10th को साझा किया है। तो आइये जानते है –

0th Class Related GK Questions In Hindi

पृथ्वी पर दिन और रात क्यों होते हैं?

पृथ्वी के अपने अक्ष पर घूर्णन करने के कारण दिन और रात होते हैं। जब पृथ्वी का भाग सूर्य के सामने होता है तब वहां दिन होता है और जब पृथ्वी का भाग सूर्य की विपरीत दिशा में होता है तब वहां अंधेरा या रात होती है।

सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है?

सबसे बड़ा ग्रह बृहस्पति है

सबसे छोटा ग्रह कौन सा है?

सबसे छोटा गृह शुक्र है.

अगुलहास धारा किस महासागर में बनती है?

अगुलहास धारा हिन्द महासागर में बनती है.

पृथ्वी का सबसे भीतर वाला भाग क्रोड किसका बना होता है?

लोहा और निकेल

मैंगनीज के उत्पादन में भारत का कौन सा स्थान है

दूसरा

मैंगनीज के उत्पादन में प्रथम देश कौन सा है?

रूसी संघ

कोयले का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?

अमेरिका

भारत के स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान ‘Deccan Educational Society’ नामक संस्था की स्थापना किसने की थी

बाल गंगाधर तिलक

1857 के गदर के समय भारत का जनरल कौन था

लॉर्ड केनिंग

भारत भारतीयों के लिए नारा किस संस्था ने दिया था

आर्य समाज

आगरा शहर को किसने बसाया था

सिकंद लोदी

किसको जापान का मैनचेस्टर कहा जाता है?

जापान का मैनचेस्टर ओसाका को कहाँ जाता हैं.

विवेकानंद रॉक मेमोरियल कहाँ स्थित है?

तमिलनाडु

प्रथम गोलमेज सम्मेलन कहां हुआ था?

लंदन

देश का लोह पुरुष किसे कहा जाता है

सरदार पटेल को

महात्मा गांधी का जन्म कब हुआ था?

1869

पंजाब केसरी के नाम से कौन विख्यात है?

लाला लाजपत राय

पर्सनल कंप्यूटर के जनक कौन है?

एडवर्ड राबर्ट

जनगणना कितने वर्ष के बाद होती है?

10 बर्ष बाद

काजीरंगा राष्ट्रीय पार्क कहां स्थित है?

असम में

देश के प्रथम उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म किस दिवस के रूप में मनाया जाता है?

शिक्षक दिवस के रूप में

राष्ट्रीय पक्षी दिवस कब मनाया जाता है?

12 नवंबर

राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है?

राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी को मनाया जाता है।

बाल दिवस कब मनाया जाता है?

बाल दिवस 14 नवंबर को मनाया जाता है।

शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है?

शिक्षक दिवस प्रत्येक वर्ष 5 सितंबर को मनाया जाता है।

पुलिस स्मृति दिवस किस दिन मनाया जाता है

पुलिस स्मृति दिवस 21 अक्टूबर को मनाया जाता है।

हिंदी किस लिपि में लिखी जाती है?

देवनागरी

गायत्री मंत्र किस पुस्तकनसे लिया गया है?

गायत्री मंत्र ऋग्वेद पुस्तक से लिया गया है।

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस किस दिन मनाया जाता है?

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी को मनाया जाता है।

तार के अंदर कौन सी धातु होती है?

तांबा

लौह खनिज क्या है?

लौह अयस्क

भारत की महत्वपूर्ण पेय फसल का नाम क्या है?

कॉफी और चाय

एक रबी की फसल का नाम बताओं?

गेहूं

आध्यात्मिक खनिज क्या है?

चुना पत्थर

रूस की संसद का नाम क्या है?

रूस की संसद का नाम व्लादिमीर पुतिन है।

तारे क्यों टिमटिमाते है?

तारे प्रकाश के अपवर्तन की घटना के कारण टिमटिमाते हैं

कल्पसूत्र के लेखक कौन है

कल को सूत्र के लेखक भद्रबाहु है।

भारत का अंतिम वायसराय कौन था?

भारत का अंतिम वायसराय लॉर्ड लुईस माउंटबेटन था।

इंडोचीन युद्ध कब हुआ था?

इंडोचीन युद्ध 1946 से 1975 के बीच हुआ था।

भूस्वामी समाज की स्थापना कब हुई थी

भूस्वामी समाज की स्थापना 1838 में हुई थी।

एमडीएच स्पाइस कंपनी के संस्थापक कौन थे

धर्मपाल गुलाटी

क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक किसके हैं?

क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के हैं

भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना कब हुई थी

भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना 1 जुलाई 1955 में हुई थी

1 दिन में घड़ी की सुइयां कितनी बार मिलती है?

1 दिन में घड़ी की सुइयां आपस में 22 बार मिलती हैं

द्रव और ठोस ऑक्सीजन का रंग कैसा होता है?

द्रव और ठोस ऑक्सीजन का रंग हल्का नीला होता है

सेशल्स का राष्ट्रीय फूल क्या है?/

ट्रॉपिकवर्ड आर्केड

आइसलैंड का पहला राजा कौन था?

आइसलैंड का पहला राजा हकोन चतुर्थ था।

विश्व में कितने देश हैं

विश्व में 195 देश मौजूद है

देश के प्रधानमंत्री कौन है?

नरेंद्र मोदी जी

ये भी पढ़ें –

निष्कर्ष

किसी किसी भी कक्षा का छात्र हो या फिर किसी सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाला छात्रों हर छात्र के लिए जीके प्रश्न उत्तर काफी महत्वपूर्ण होते हैं क्योंकि यह हर परीक्षा में पूछे जाते हैं।

इसलिए आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से GK Questions For Class 10th: कक्षा 10 के लिए जीके के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर को साझा किया है। आशा करता हूँ की आपको हमारे इस लेख में दिए गए कक्षा 10 के लिए जीके प्रश्न उत्तर महत्वपूर्ण रहे होंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

मुकेश चंद्रा ने बीटेक आईटी से 2020 इंजीनिरिंग की है। मै पिछले 7 साल से ब्लॉगिंग के क्षेत्र में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूँ, मुझे लेखन के क्षेत्र में 7 वर्षों का अनुभव है। अपने अनुभव के अनुसार में helpersir.com पर प्रकाशित किये जानें वाले सभी लेखों का निरिक्षण और विषयों का विश्लेषण करने का कार्य करता हूँ।