Physics GK In Hindi: भौतिक विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

Physics GK Related FAQ In Hindi: भौतिक विज्ञान (Physics) विज्ञान की ऐसी शाखा जिसमे पदार्थ, गति , बल और ऊर्जा के भौतिक स्तर का अध्ययन किया जाता है. छात्रों के लिए भौतिक विज्ञान काफी महत्वपूर्ण विषय होता है. मुख्य कक्षाओं की परीक्षाओं से लेकर SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC आदि में Physics GK In Hindi के प्रश्न काफी पूछे जाते है.

इसलिए आज हम अपने इस आर्टिकल में आपके लिए Physics GK In Hindi भौतिक विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर को लेकर आये है. तो अगर आप किसी भी कम्पटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है. तो आपको हमारे इस आर्टिकल में दिए गए Physics GK 2024 को जरूर पढ़ना चाहिए। यह आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकते है. तो आइये जानते -है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Table of Contents

Physics GK In Hindi

सूर्य सोलर सिस्टम का कितना अनुपात रखता है?

[A] 60%
[B] 70%
[C] 98%
[D] 99.86
%उत्तर -[D] 99.86

अभिक्रिया ऊष्मा निर्भर करती है?

[A] अभिक्रिया के ताप पर
[B] उस पथ पर जिससे अंतिम उत्पाद प्राप्त किया जाता है
[C] अभिकारकों को उत्पादों की भौतिक स्थिति पर
[D] चाहे अभिक्रिया स्थिर दाब पर की गई है या स्थिर आयतन पर
उत्तर- [B] उस पथ पर जिससे अंतिम उत्पाद प्राप्त किया जाता है

निम्न में से किसमें संवहन होता है?

[A] केवल ठोसों और द्रवों में
[B] केवल द्रवों और गैसों में
[C] केवल गैसों और ठोसों में
[D] ठोसों, द्रवों तथा गैसों में
उत्तर -[B] केवल द्रवों और गैसों में

‘2G स्पेक्ट्रम’ में प्रयुक्त ‘G’ अक्षर क्या द्योतित करता है?

[A] गर्वेन्स
[B] ग्लोबल
[C] जेनेरेशन
[D] गूगल
उत्तर -[C] जेनेरेशन

प्रकाश तरंगें है?

[A] वैद्युत तरंगें
[B] चुम्बकीय तरंगें
[C] विद्युत्-चुम्बकीय तरंगें
[D] स्थिर वैद्युत तरंगें
उत्तर -[C] विद्युत्-चुम्बकीय तरंगें

सौर ऊर्जा का कारण है?

[A] संलयन अभिक्रियाएँ
[B] विखण्डन अभिक्रियाएँ
[C] दहन अभिक्रियाएँ
[D] रासायनिक अभिक्रियाएँ
उत्तर -[A] संलयन अभिक्रियाएँ

आधुनिक शक्तिशाली चुम्बक किससे बनते है?

[A] लौह-यौगिकों से
[B] लौह-चुम्बकीय पदार्थों से
[C] एल्युमिनियम, कोबाल्ट एवं निकेल की मिश्र-धातुओं से
[D] लोहा, कोबाल्ट एवं निकेल की मिश्र-धातुओं से
उत्तर -[C] एल्युमिनियम, कोबाल्ट एवं निकेल की मिश्र-धातुओं से

बिजली के पंखे की गति बदलने के लिए प्रयुक्त साधन है?

[A] एम्लिफायर
[B] रेगुलेटर
[C] स्विच
[D] रेक्टिफायर
उत्तर -[B] रेगुलेटर

टेलीफोन का अविष्कार किसने किया था?

[A] जी. मार्कोनी
[B] एलेक्जेंडर ग्राहम बेल
[C] जे. एल. बेयर्ड
[D] थॉमस बेरो
उत्तर -[B] एलेक्जेंडर ग्राहम बेल

स्टेथॉस्कोप किस सिद्धांत पर कार्य करता है?

[A] धारा का ध्वनि में रूपांतरण
[B] ध्वनि का धारा में रूपांतरण
[C] ध्वनि का परावर्तन
[D] प्रकाश का परावर्तन
उत्तर -[C] ध्वनि का परावर्तन

वाशिंग मशीन का कार्य सिद्धांत है?

(A) उपकेन्द्रण
(B) विसरण
(C) अपकेन्द्रण
(D) अपोहन
उत्तर -(C) अपकेन्द्रण

भारहीनता की अवस्था में एक मोमबत्ती की ज्वाला का आकार हो जाएगा?

(A) अधिक लम्बा
(B) वही रहेगा
(C) गोलाकार
(D) अधिक छोटा
उत्तर -(B) वही रहेगा

निम्नलिखित में से किसकी इकाई न्यूटन-मीटर नहीं है?

(A) बल
(B) ऊर्जा
(C) कार्य
(D) गतिज ऊर्जा
उत्तर -(A) बल

आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है?

(A) विवर्तन के कारण
(B) प्रकीर्णन के कारण
(C) परावर्तन के कारण
(D) अपवर्तन के कारण
उत्तर -(B) प्रकीर्णन के कारण

आँख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करता है?

(A) परितारिका
(B) पुतली
(C) लेंस
(D) पक्ष्माभि पेशियाँ
उत्तर -(A) परितारिका

लेंस की क्षमता का S.I मात्रक होता है?

(A) मीटर
(B) (मीटर)2
(C) डयोप्टर
(D) अन्य
उत्तर -(C) डयोप्टर

पानी में डाली हुई छड़ी टेढ़ी दिखती है । इसका कारण है?

(A) परावर्तन
(B) अपवर्तन
(C) परावर्तन और अपवर्तन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(B) अपवर्तन

दर्पण की चौड़ाई को दर्पण का कहा जाता है?

(A) फोकस
(B) ध्रुव
(C) द्वारक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(C) द्वारक

सोलर कुकर में प्रयोग किये जाते हैं ?

(A) अवतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) समतल दर्पण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(A) अवतल दर्पण

हीरा का अपवर्तनांक है?

(A) 1.77 है
(B) 1.47 है
(C) 1.44है
(D) 2.42 है
उत्तर -(D) 2.42 है

मोटरगाड़ी के चालक के सामने लगा रहता है?

(A) अवतल दर्पण
(B) समतल दर्पण
(C) उत्तल दर्पण
(D) अन्य
उत्तर -(C) उत्तल दर्पण

नेत्र लेंस में समायोजन की क्रिया होती है?

(A) आयरिस द्वारा
(B) नेत्र लेंस द्वारा
(C) सिलियरी पेशियों द्वारा
(D) कॉर्निया द्वारा
उत्तर -(C) सिलियरी पेशियों द्वारा

किसी नेत्र का निकट बिंदु है?

(A) 2.5 cm
(B) 25 cm
(C) 2.5 m
(D) 3 m
उत्तर -(B) 25 cm

आँख की पुतली किस प्रकार कार्य करती है?

(A) परिवर्ती द्वारक की भाँति
(B) दृक तंत्रिका की भाँति
(C) पुतली की भाँति
(D) अन्य
उत्तर -(A) परिवर्ती द्वारक की भाँति

सामान्य मानव नेत्र का दूर बिंदु होता है?

(A) 25 सेमी पर होता है
(B) अनंत पर होता है
(C) 25 मिमी पर होता है
(D) 25 मी पर होता है
उत्तर -(B) अनंत पर होता है

सिनेमा के पर्दे पर किस प्रकार का प्रतिबिंब बनता है?

(A) आभासी प्रतिबिंब
(B) वास्तविक प्रतिबिंब
(C) दोनों
(D) सभी कथन सत्य है
उत्तर -(B) वास्तविक प्रतिबिंब

किलोवाट घंटा मात्रक है?

(A) आवेश का विद्युत
(B) ऊर्जा का
(C) विभवान्तर विद्युत
(D) शक्ति का
उत्तर -(B) ऊर्जा का

विद्युत बल्ब का फिलामेंट होता है?

(A) ताँबा का
(B) प्लेटिनम का
(C) टंगस्टन का
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(C) टंगस्टन का

प्रतिरोधकता का मात्रक है?

(A) अोम-मीटर
(B) अोम /मीटर
(C) मीटर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(A) अोम-मीटर

विद्युत धारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते हैं?

(A) एमीटर
(B) गैल्वेनोमीटर
(C) जनित्र
(D) मीटर
उत्तर -(C) जनित्र

तेज प्रकाश में पुतली का आकार कैसे हो जाता है?

(A) बड़ा
(B) छोटा
(C) कोई परिवर्तन नहीं
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(B) छोटा

दूर-दृष्टि दोष वाली आँखें साफ-साफ देख सकती हैं?

(A) निकट की वस्तुओं को
(B) बड़ी वस्तुओं को
(C) दूर की वस्तुओं को
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(C) दूर की वस्तुओं को

मानव-नेत्र में जो बिंदु प्रकाश के लिए बिल्कुल सुग्राही नहीं रहता होता, उसे कहते हैं?

(A) पीतबिंदु
(B) अंधबिंदु
(C) निकटबिंदु
(D) दूरबिंदु
उत्तर -(B) अंधबिंदु

मानव-नेत्र में होता है?

(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल दर्पण
(C) उत्तल लेंस
(D) अवतल दर्पण
उत्तर -(C) उत्तल लेंस

चुम्बकीय क्षेत्र का मात्रक होता है?

(A) न्यूटन
(B) टेसला
(C) एम्पीयर
(D) मीटर
उत्तर -(B) टेसला

डायनेमो से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है?

(A) दिष्ट धारा
(B) प्रत्यावर्ती धारा
(C) दोनों धारा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(A) दिष्ट धारा

विद्युत चुम्बक बनाने के लिए प्रायः किस पदार्थ के छड़ का उपयोग होता है?

(A) इस्पात
(B) नरम लोहे
(C) पीतल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(B) नरम लोहे

विद्युत चुम्बकीय प्रेरण की खोज किसने की थी?

(A) मैक्सवेल ने
(B) फ्लेमिंग ने
(C) फैराडे ने
(D) एम्पियर ने
उत्तर -(C) फैराडे ने

नाभिकीय ऊर्जा प्राप्त करने हेतु आवश्यक है?

(A) क्रोमियम
(B) सिलिकन
(C) यूरेनियम
(D) एल्युमिनियम
उत्तर -(C) यूरेनियम

ऊर्जा के सभी रूप में अंततः स्रोत किसे माना जाता है?

(A) कोयला
(B) परमाणु
(C) जल
(D) सूर्य
उत्तर -(D) सूर्य

पृथ्वी पर ऊर्जा का सबसे विशाल स्रोत है?

(A) सूर्य
(B) लकड़ी
(C) चन्द्रमा
(D) कोयला
उत्तर -(A) सूर्य

डेनमार्क को कहा जाता है?

(A) उद्योगों का देश
(B) जल विद्युत का देश
(C) पवनों का देश
(D) खनिज पर्दार्थों का देश
उत्तर -(C) पवनों का देश

सौर सेल बनाने के लिए किस धातु का उपयोग किया जाता है?

(A) स्टील
(B) सिलिकॉन
(C) अबरख
(D) शीशा
उत्तर -(B) सिलिकॉन

सौर सेल सौर ऊर्जा को किस ऊर्जा में रूपान्तरित करते हैं?

(A) विद्युत ऊर्जा में
(B) गतिज ऊर्जा में
(C) यांत्रिक ऊर्जा में
(D) ताप ऊर्जा में
उत्तर -(A) विद्युत ऊर्जा में

प्रकाशसंश्लेषी अंगक इनमें से कौन है?

(A) स्टोमाटा
(B) जड़
(C) हरित लवक
(D) पत्ती
उत्तर -(C) हरित लवक

कार्य का मात्रक है?

(A) वाट
(B) जूल
(C) न्यूटन
(D) एम्पियर
उत्तर -(B) जूल

प्रकाश वर्ष इकाई है?

(A) समय की
(B) द्रव्यमान की
(C) दूरी की
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(C) दूरी की

पारसेक इकाई है?

(A) द्रव्यमान की
(B) चुम्बकीय बल की
(C) समय की
(D) दूरी की
उत्तर -(D) दूरी की

दाब का मात्रक है?

(A) डाइन
(B) जूल
(C) वाट
(D) पास्कल
उत्तर -(D) पास्कल

ज्योति तीव्रता का मात्रक है?

(A) ऑप्टर
(B) कैण्डेला
(C) न्यूटन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(B) कैण्डेला

विद्युत मात्रा की इकाई क्या है?

(A) ओम
(B) वोल्ट
(C) एम्पियर
(D) वाट
उत्तर -(C) एम्पियर

SI पद्धति में लेंस की शक्ति की इकाई क्या है?

(A) वाट
(B) ऑप्टर
(C) डायोप्टर
(D) न्यूटन
उत्तर -(C) डायोप्टर

एम्पियर क्या नापने की इकाई है?

(A) करेन्ट
(B) प्रतिरोध
(C) पावर
(D) वोल्टेज
उत्तर -(A) करेन्ट

अदिश राशि है?

(A) बल आघूर्ण
(B) ऊर्जा
(C) संवेग
(D) ये सभी
उत्तर -(B) ऊर्जा

रॉकेट किसके सिद्धांत पर कार्य करता है?

(A) ऊर्जा संरक्षण
(B) बर्नोली प्रमेय
(C) संवेग संरक्षण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(C) संवेग संरक्षण

पास्कल इकाई है?

(A) दाब की
(B) वर्षा की
(C) आर्द्रता की
(D) तापमान की
उत्तर -(A) दाब की

क्यूसेक से क्या मापा जाता है?

(A) जल की बहाव
(B) जल की गहराई
(C) जल की मात्रा
(D) जल की शुद्धता
उत्तर -(A) जल की बहाव

श्यानता की इकाई है?

(A) प्वाइज
(B) प्वाइजुली
(C) पास्कल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(A) प्वाइज

दूध से क्रीम निकालने में कौन-सा बल लगता है?

(A) घर्षण बल
(B) अभिकेन्द्रीय बल
(C) अपकेन्द्रीय बल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(C) अपकेन्द्रीय बल

वायुमण्डन में बादलों के तैरने का कारण है?

(A) दाब
(B) घनत्व
(C) ताप
(D) वेग
उत्तर -(B) घनत्व

किसी तारे के रंग से तारे का क्या पता चलता है ?

(A) तारे का दुरी
(B) तारे का ताप
(C) तारे का भार
(D) तारे का आकर
उत्तर -(B) तारे का ताप

शुष्क सेल है?

(A) प्राथमिक सेल
(B) द्वितीयक सेल
(C) तृतीयक सेल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(A) प्राथमिक सेल

तड़ित चालक का आविष्कार किसने किया ?

(A) लॉर्ड लिस्टर
(B) बेंजामिन फ्रेंकलिन
(C) ग्राहम बेल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(B) बेंजामिन फ्रेंकलिन

स्थायी चुम्बक बनाये जाते हैं?

(A) तांबे के
(B) इस्पात के
(C) नर्म लोहे के
(D) ये सभी
उत्तर- (B) इस्पात के

फैराडे का नियम किस प्रक्रिया से सम्बन्धित है?

(A) गैसों का दाब
(B) गैसों की अभिक्रिया
(C) तापमान एवं दाब
(D) इलेक्ट्रोलाइसिस
उत्तर-(D) इलेक्ट्रोलाइसिस

रडार का आविष्कारक कौन था?

(A) फ्लेमिंग
(B) रॉबर्ट वाटसन
(C) ऑस्टिन
(D) न्यूटन
उत्तर -(B) रॉबर्ट वाटसन

चुम्बकीय सुई किस तरफ संकेत करती है?

(A) उत्तर
(B) आकाश
(C) पूर्व
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तरा -(A) उत्तर

Also Read –

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको अपने इस आर्टिकल में Physics GK In Hindi: भौतिक सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर को शेयर किया है. जो की आपकी बेसिक जानकारी के साथ – साथ आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकते है. हम आशा करते है की आपको इस लेख में दिए गए Biology GK In Hindi उपयोगी रहे होंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

मुकेश चंद्रा ने बीटेक आईटी से 2020 इंजीनिरिंग की है। मै पिछले 7 साल से ब्लॉगिंग के क्षेत्र में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूँ, मुझे लेखन के क्षेत्र में 7 वर्षों का अनुभव है। अपने अनुभव के अनुसार में helpersir.com पर प्रकाशित किये जानें वाले सभी लेखों का निरिक्षण और विषयों का विश्लेषण करने का कार्य करता हूँ।